रायपुर। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने शनिवार को राजधानी के कई मार्गों से गणेश झांकी निकाले जाने से ड्राई डे घोषित किया है. 14 सितंबर को शहर में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी. जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. ताकि लोग शराब के नशे में धुत होकर किसी तरह का विवाद खड़ा न कर सकें.
रायपुर शहर में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन समारोह 14 सितंबर को आयोजित होने वाला है. इसके तहत बडे ही धूम-धाम के साथ पूरे शहर से होकर झांकियां एवं गणेश प्रतिमा का हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को देखने राजधानी के साथ-साथ आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्य़ा में रायपुर पहुंचते हैं.
गणेश विसर्जन चल समारोह राठौड़ चौक से प्रारंभ होगा. जो एमजी रोड, शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मंदिर, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सद्दानी चौक, शक्ति बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती थाना के सामने होकर लाखे नगर चौक से सुंदर नगर रायपुर चौक होकर महादेव घाट स्थल में प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा .