Rajasthan News: एक साल बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत आज चांदी के जूते पहनेंगे। बता दें कि पिछले साल उन्होंने बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर जूते उतार दिए थे। विधायक बालोतरा को जिला बनाने के लिए 40 साल से संघर्ष कर रहे हैं।
मदन प्रजापत के इस संघर्ष को सलामी देते हुए बालोतरा की जनता मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट करने जा रही है।
बता दें कि चांदी के यह जूते बालोतरा के ज्वेलर्स राजू भाई सोनी ने बनाए हैं। ये जूते 750 ग्राम चांदी से बनाए गए हैं। आज ही मदन प्रजापत सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए जूते पहनेंगे।
उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। उनके इस प्रण के बाद बालोतरा के कई समर्थकों ने भी जूते उतार दिए थे। सर्दी, गर्मी और बारिश में भी उनके साथ ही कई समर्थक भी बगैर जूते-चप्पल के रहे।
बता दें सीएम गहलोत ने बलोतरा को जिला बनाने की घोषणा के पहले कहा कि मैं भाई विधायक को जूते पहनाने जा रहा हूं। इसके बाद उन्होंने बालोतरा को नया जिला बनाने की घोषणा की। जिसके बाद मदन प्रजापत ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अब शनिवार से में जूते पहनूंगा। सभी बालोतरावासियों को बधाई। मैं अब सीएम गहलोत के पास जाकर धन्यवाद ज्ञापित करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरे वचन की लाज रख ली है।
राहुल के साथ भी बगैर जूतों के चले थे विधायक
बता दें कि एक साल पहले विधायक ने बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने पर विधानसभा में ही जूते-मोजे उतारकर गेट के पास छोड़ दिया था। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी बगैर जूतों के ही चले थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skoda Enyaq EV ग्लोबल लॉन्च से पहले हुआ टीज़, जानें इसके प्रमुख फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत…
- Pushpa 2 के मेकर्स ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, जल्द देखने मिलेगा 20 मिनट का Reloaded Version …
- थम नहीं रही गौ तस्करी, ढाई किमी तक पीछा कर गौ रक्षकों ने पकड़ा गौ वंशों से लदा ट्रक, तीन गिरफ्तार…
- रमेश बिधूड़ी का बदलेगी सीट या कटेगा टिकट? विवादित बयानबाजी के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला
- बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को फिल्म दिखाएंगे दिग्विजय: CM और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिया निमंत्रण, 13 जनवरी को ‘जंगल सत्याग्रह’ का होगा प्रीमियर शो