सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार गरीब परिवारों को रहने के लिए मुफ्त प्लॉट देगी। सरकार की इस योजना के बाद प्रदेश में हर किसी व्यक्ति के पास खुद की जमीन होगी। गरीबों को न सिर्फ प्लॉट मिलेगा बल्कि उसके आधार पर हितग्राहियों को लोन भी मिल सकेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है। पीएम मोदी का संकल्प है हर गांव 2023 तक हर घर तक नल और जल पहुंचाना। सीएम शिवराज ने इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण योजना दी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 7.50 करोड़ जनता को बधाई जिनके लिए मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना को मंज़ूरी दी है। जिनके पास घर बनाने को ज़मीन नहीं है, उनको इस योजना का लाभ पहुंचेगा। आवासीय भूखण्ड सरकार उपलब्ध कराएगी, न सिर्फ प्लॉट दिया जाएगा, उसके आधार पर हितग्राही लोन ले सकेंगे। पीएम आवास योजना का भी इसी योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा।

पीएम आवास योजना के 2011 के सर्वे में जिन्हें आवास नहीं मिला, इसलिए आवास प्लस सर्वे कराकर जिन्हें लाभ नहीं मिला, उनको पीएम आवास मिलेंगे। आवास प्ल्स का सर्वे शुरू कर दिया है इसके तहत उनको आवास दिया जाएगा।

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गलती से एक उद्योगपति की सरकार कमलनाथ के नेतृत्व बनी थी और बंटाढार दिग्विजय के इशारे पर गरीबों के हक अधिकार को छीना गया। संबल योजना बन्द कर दी गयी। पीएम के कार्यकाल में गुड गवर्नेंस देते हुए गरीबों के बीच कोई बिचौलिया नहीं आता। गरीब के खाते में पूरा पैसा पहुंचता है आज।