शब्बीर अहमद, भोपाल। गुजरात में अभी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन उसका प्रभाव मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा। गुजरात चुनाव के परिणाम तय करेंगे कि एमपी के आदिवासी वोटर किस पार्टी के पक्ष में है। गुजरात चुनाव का फैसला मध्य प्रदेश का सियासी समीकरण तय करेगा।

कॉलेज में कपल डांस, VIDEO: स्टूडेंट्स ने ‘पार्टनर’ के साथ बाहों में बाहें डालकर झूमे, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति

दरअसल, मध्यप्रदेश के कई आदिवासी इलाके गुजरात के आदिवासी इलाकों से जुड़े हुए हैं। गुजरात के दाहोद, छोटा उदयपुर, गोधरा जैसे आदिवासी जिले एमपी से जुड़े हुए हैं। दोनों तरफ आदिवासी जातीय भील-भीलाला बड़ी संख्या में रहते हैं। गुजरात चुनाव के रिजल्ट एमपी के आदिवासियों का रुख बताएंगे। गुजरात चुनाव के परिणाम तय करेंगे कि एमपी के आदिवासी वोटर किस पार्टी के पक्ष में है। बता दें कि मध्यप्रदेश में आदिवासी वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं।

Damoh News: अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक बच्ची समेत 2 की मौत, इधर स्कूल में बच्चों से धुलवाए जा रहे बर्तन

बीजेपी दावा- आदिवासी वर्ग सरकार से खुश

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि गुजरात में डबल इंजन की सरकार है। गुजरात में बीजेपी के साथ हर वर्ग है। गुजरात में नरेंद्र मोदी का जलवा हर वर्ग में है। मध्य प्रदेश का आदिवासी वर्ग भी बीजेपी के साथ है।

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट: रसीद वाली लाइन में आगे निकलने की होड़ में हुआ झगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO

बीजेपी से नाखुश आदिवासी समाज

जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने आदिवासियों के साथ हमेशा धोखा किया। मध्यप्रदेश और गुजरात दोनों राज्य में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है। पहले भी आदिवासी गुजरात में कांग्रेस के साथ थे और आज भी रहेंगे। 2023 में मध्य प्रदेश में भी आदिवासी वोटर कांग्रेस का साथ देंगे। पेसा एक्ट में भी आदिवासियों का भला नहीं हुआ। आदिवासी इलाकों में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। आज आदिवासी वर्ग सरकार से नाराज है।

BJP विधायक का बड़ा बयान: आकाश विजयवर्गीय बोले- दुष्कर्मियों के माता-पिता को भी मिलनी चाहिए सजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus