रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष को लेकर एकात्म परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा के नव निर्वाचित विधायक दल की बैठक चल रही है. पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन विधायकों के साथ बैठक ले रहे हैं. अब कुछ ही देर में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर एलान कर दिया जाएगा.

बीजेपी विधायक दल की बैठक के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव की प्रक्रिया विधायकों की मौजूदगी में होगी. छग के दोनों ही पर्यवेक्षक आ चुके हैं. पहले सभी विधायकों से रायशुमारी की जाएगी. इसके ठीक बाद नेता प्रतिपक्ष तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पद के लिए इच्छा सबकी होती है, सभी 15 विधायक भी यदि नेता प्रतिपक्ष बनने के इच्छा जता रहे हैं तो ये अच्छी बात है. सबमें क्षमता है तो यहां तक आए है. कोई भी इच्छा प्रकट करता है तो ये होनी भी चाहिए. स्वस्थ प्रजातन्त्र के लिए ये बेहद जरूरी है.

नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा ठोकने वाले ननकीराम कंवर ने कहा कि इस बैठक में विधायक नेता प्रतिपक्ष तय करेंगे कि कौन होगा. कोई छोटा, बड़ा नेता नहीं है सब एक समान हैं. आपका दावा कितना पुख्ता है? इस सवाल के जवाब में ननकीराम ने कहा कि चुनाव इसलिए ही लड़ा जाता है कि नेता बने.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को रद्द कर दी गई थी. केन्द्रीय पर्वेक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण बैठक रद्द होना बताया जा रहा है. अब पार्टी ने काफी मंथन के बाद थावरचंद गहलोत और अनिल जैन को पर्यवेक्षक बनाया है. गौरतलब हो कि भाजपा में कई विधायक नेता प्रतिपक्ष के दावेदार की दौड़ में शामिल हैं. इस लिस्ट में खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम शामिल है. इनके अलावा बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ननकीराम कंवर, नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में है.