सत्या राजपूत रायपुर. राजधानी में गुरुवार को एक के बाद एक कर नाबालिगों के अपहरण की तीन घटनाएं सामने आई है. मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

अपहरण की पहली घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेड़ा से आई, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का अज्ञात आरोपी ने अपहरण कर लिया. लड़के के नहीं पहुंचने पर उसके पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

दूसरी घटना गंज थाने की है, जहां अज्ञात आरोपी ने कचहरी के पास टाइपिंग दुकान के पास से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन थाने पहुंचे थे. तीसरी घटना शहीद नगर, खमतराई की है, जहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.