शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में बिना आईडी गरबा में नो-एंट्री रहेगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया ने गरबा आयोजको को बिना आईडी प्रवेश नहीं देने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने कहा कि गरबा में शामिल होने के लिए पहचान पत्र आवश्यक रूप से लाना होगा। नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही कलेक्टर ने तेज़ आवाज को लेकर भी निर्देश दिए।

BIG BREAKING: श्री जी होटल में लगी भयंकर आग, 3 दुकानें जलकर खाक, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

कलेक्टर के फैसले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। बीजेपी ने कलेक्टर के फैसले का स्वागत किया है। बीजेपी ने कहा कि पहचान पत्र दिखाने का निर्णय अच्छा फैसला है। गरबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम है। सामाजिक ताना-बाना न बिगड़े इसलिए ये फैसला लिया गया है। पिछली बार काफी आरोप-प्रत्यारोप हुए थे। पिछले विवादों को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला सही है।

11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामलाः प्राचार्य और शिक्षिका निलंबित, तथ्यों को छुपाने और अधिकारियों को नहीं बताने के कारण कार्रवाई

बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गरबा में एंट्री आईडी देखकर करने की मांग की थी। हिंदूवादी संगठनों की मांग के बाद कलेक्टर ने ये फैसला लिया है। भोपाल में अब आईडी कार्ड देख कर ही गरबा में एंट्री होगी।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया

MP Board Exam 2023: 5वीं और 8वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 32 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा

बीजेपी चुनाव के समय धार्मिक तमाशे करती हैः कांग्रेस

वहीं कलेक्टर के फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कलेक्टर के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव के समय धार्मिक तमाशे करती है। 46 नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की सियासी जमीन खिसक चुकी है। चुनाव में सियासी जमीन बचाने के लिए बीजेपी ने धार्मिक मुद्दा उठाया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करना पड़ता है। उसके लिए हथकंडे नहीं अपनाना पड़ता है।

Big Breaking: स्कूली शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, हड़ताल करने वाले 53 शिक्षकों को किया सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus