रायपुर- भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस द्वारा डॉ रमन सिंह के खिलाफ की गई झूठी शिकायत को खत्म करने की मांग की है. भाजपा ने कहा कि अधिकारियों ने शिकायत को पढ़े बिना ही डॉ रमन सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया. जिसे तत्काल खत्म किया जाए.

गौरतलब है कि पंजाब के मंत्री व कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया था. लेकिन कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत कर दी थी. कांग्रेस ने अपने शिकायत में कहा कि 12 अप्रैल 2019 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के द्वारा यह बयान जारी किया है कि इमरान खान का बयान कांग्रेस से प्रेरित है जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशित गाईडलाईन के अनुसार बिना वेरिफिकेशन के किसी पार्टी पर आरोप लगाना आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है, जबकि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में बराकर योगदान दिया तथा आतंकवाद के खिलाफ भी हमेशा लड़ी थी डॉ. रमन सिंह ने बिना कोई सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.

इसके जवाब में भाजपा ने कहा है कि नोडल अधिकारी बिना पत्र पढ़े ही डॉ. रमन सिंह को जवाब के लिए सूचना प्रेषित किया है, जबकि बयान बृजमोहन अग्रवाल ने पंजाब के केन्द्रीय मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध के विरूद्ध दिया. लेकिन जवाब डॉ. रमन सिंह से मांगा गया हैं.

कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित कथन पूर्णतः असत्य एवं निराधार है. डॉ. रमन सिंह ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है जो कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेखित है. कांग्रेस द्वारा की गई झूठी शिकायत के तारतम्य में डॉ. रमन सिंह को प्रेषित पत्र 19 अप्रैल 2019 को समाप्त किया जाए.