दिल्ली. सेना सबके लिए सम्मान का सबब है. कंपनियां भी सेना के कद को भुनाने में खूब लगी रहती हैं. सेना के सम्मान को भुनाने के मकसद से कंपनियां सेना और सैनिकों को लेकर खूब विज्ञापन बनाती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
अक्सर विज्ञापनों में एक्टर सेना की वर्दी पहनकर चीजों का विज्ञापन करते हैं. सेना के जवानों को क्रीम, पाउडर और मसाला तक बेचते हुए दिखाया जाता है लेकिन अब विज्ञापनों में सेना की वर्दी का इस्तेमाल नहीं होगा. अब सेना की इजाजत के बिना विज्ञापनों में सेना की वर्दी का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.
एडवरटाइजमेंट स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब विज्ञापनों में सेना की वर्दी इस्तेमाल करने से पहले सेना की इजाजत लेनी होगी. काउंसिल ने सेना की आपत्ति के बाद ये एडवाएजरी जारी की है.