वाराणसी. शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचारधीन पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, अनुज यादव और वरुण प्रताप सिंह ने सफाई साक्षियों की सूची दाखिल की. धनंजय सिंह के अधिवक्ता शशिकांत रॉय चुन्ना की ओर से आपत्ति दाखिल की गई.
सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तिथि 26 अक्टूबर तय की. नदेसर क्षेत्र के 21 साल पुराने बहुचर्चित गोली कांड के वादी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पिछली सुनवाई में अदालत में हाजिर हुए थे. उनसे जिरह की कार्रवाई पूरी होने पर अदालत ने इस मामले में सफाई साक्षियों की सूची देने के लिए 20 अक्तूबर की तिथि नियत की थी.
यह भी पढ़ें: UP में रोडवेज बसों की बढ़ेगी संख्या, गांव-गांव तक बस सेवा पहुंचाने का लक्ष्य
पूर्व सांसद धनंजय सिंह चार अक्तूबर 2002 की शाम वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे. वह जैसे ही नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाघर के पास पहुंचे, तभी उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस हमले में धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, अंगरक्षक बासुदेव पांडेय और ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हो गए थे.