दिल्ली. हर बच्चे को अपनी मां सबसे ज्यादा प्यारी होती है. अपनी मां पर कुछ भी आंच आए तो बच्चे काफी दुखी और परेशान हो जाते हैं. वहीं, क्या हो जब बच्चों की शादी हो जाए और आने वाली बहु मां को वो मान-सम्मान ना दे या मां की सेवा ना करें. ऐसा ही एक मामला अल्जीरिया से सामना आया है. यहां पत्नियां मां की सेवा नहीं कर रही थी, जिसके बाद तीन भाईयों को इतना गुस्सा आया, कि उन तीनों ने एक मिनट में अपनी पत्नियों को तलाक दे दिया है.

पत्नियों को दिया तलाक

मीडिया के अनुसार, अल्जीरिया के रहने वाले तीन भाइयों ने कथित तौर पर अपनी पत्नियों को “एक मिनट से भी कम समय” में तलाक दे दिया. इस तलाक की वजह बुजुर्ग मां की देखभाल नहीं करना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों भाईयों ने जब देखा की उनकी पत्नियां उनकी बुजुर्ग मां की देखभाल नहीं कर रही हैं, तो वो गुस्सा से आग बबूला हो गए थे.

इसे भी पढ़ें – ये टीवी एक्टर बनेगा नए जमाने का ‘शक्तिमान’ ! वायरल हो रही Mukesh Khanna के साथ फोटो … 

मां की नहीं कर रही थीं सेवा

मीडिया के रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दिन जब तीनों भाई काम से लौटे तो उन्होंने देखा कि, उनकी बीमार मां की देखभाल उनकी पत्नियां नहीं, बल्की उनके पड़ोसी कर रहे हैं. तीनों भाईयों को पता चला कि, उनकी मां को उनके पड़ोसियों ने नहलाया और खाना खिलाया है. जिसके बाद तीनों भाईयों गुस्सा आया और तीनों भाईयों ने फौरन ही अपनी पत्नियों को तलाक देने का फैसला कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों भाईयों ने एक मिनट के अंदर ही अपनी अपनी पत्नियों को तलाक दे दिया.

सेवा करने आती थी बेटी 

रिपोर्ट में पता चला कि तीनों भाईयों की बुजुर्ग मां की देखभाल करने के लिए उसकी बेटी हफ्ते में दो बार अपनी मां के पास आती थी, लेकिन हाल ही में उसका पति बीमार हो गया था. ऐसे में बेटी अपनी मां की देखभाल के लिए नहीं आ पाई.

इसे भी पढ़ें – अगर आपके बच्चे में भी हैं ये लक्षण, तो करें हनुमान चालीसा का पाठ … 

पत्नियों ने किया था इनकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नियों ने मां की देखभाल करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बुजुर्ग महिला की हालत काफी खराब हो गई थी और तीनों भाईयों के काम पर जाने के बाद उसकी देखभाल कोई नहीं करता था. जिससे आवेश आकर तीनों भाईयों ने अपनी अपनी पत्नियों को तलाक दे दिया.