Wobble Maximus: Indkal टेक्नोलॉजी ने अपने इन-हाउस ब्रांड Wobble डिस्प्ले के तहत भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी पेश किया है. कंपनी के अनुसार, यह टीवी Maximus सीरीज में तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज ऑप्शन के साथ आएगा, जिसमें सबसे बड़ा मॉडल 116.5-inch डिस्प्ले वाला है. यह टीवी Google TV 5.0 पर काम करेगा और ब्रांड का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कंज्यूमर रेडी टीवी है. हालांकि, अभी इसे ऑफिशियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके प्रमुख फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है.

Also Read This: क्या आप भी चार्ज करते वक्त चलते है फोन ? इन बातों का रखे ख्याल, वरना बैटरी हेल्थ हो सकती है कम

Wobble Maximus
Wobble Maximus

Wobble Maximus सीरीज के खास फीचर्स (Wobble Maximus)

  • टीवी में QLED + MiniLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है.
  • यह टीवी Android 14 आधारित Google TV 5.0 पर चलेगा.
  • टीवी की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits है, जो भारत में मिलने वाले अधिकांश मॉडल्स से ज्यादा है.
  • इसमें HDR और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा.
  • टीवी का डिस्प्ले 4K रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.
  • नेक्स्ट-जेनरेशन कंसोल गेमिंग और PC कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी.
  • स्मार्ट टीवी में 240W साउंड सिस्टम और दो वूफर दिए गए हैं, जिससे थिएटर जैसा अनुभव मिलेगा.

Also Read This: New GST Rules Impact on Smartphones: GST बदलाव के बाद भी स्मार्टफोन महंगे क्यों रहेंगे? जानें पूरी वजह

कंपनी और ब्रांड का फोकस (Wobble Maximus)

Wobble डिस्प्ले का मुख्य उद्देश्य डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. यह Indkal टेक्नोलॉजी का हिस्सा है, जो भारत में Acer और Black & Decker ब्रांड के टीवी और होम अप्लायंसेस बेचता है.

Also Read This: Netflix के बाद YouTube ने भी लागू किये ये नियम, इन यूजर्स पर लगेगा प्रतिबंध

कीमत और उपलब्धता (Wobble Maximus)

Maximus सीरीज में 86-inch, 98-inch और 116-inch मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने अभी टीवी की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इसकी कीमतों की जानकारी सामने आएगी.

CEO का बयान (Wobble Maximus)

Indkal टेक्नोलॉजी के CEO आनंद दुबे ने लॉन्च इवेंट में कहा, “Maximus सीरीज 116.5-inch के साथ सिर्फ भारत का सबसे बड़ा टीवी नहीं है, बल्कि यह हमारे विज़न को दिखाता है कि हम तय मानकों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.”

Also Read This: मोदी-पुतिन-जिनपिंग की जोड़ी देखकर ढीले पड़े ट्रंप के तेवर! SCO समिट खत्म होते ही भारत-यूएस के बीच न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी पर हुई बड़ी डील, अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद किया ऐलान