फिरोजाबाद. शादीशुदा महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर रोड के किनारे फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि महिला का प्रेमी उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. इसी से नाराज होकर महिला ने ये उसकी हत्या की साजिश रची.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के दतौली गांव में 7 दिन पहले बंद बोरी में शव मिला था. पुलिस ने शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चला कि लाश किसकी है. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने पहचान के लिए कपड़े सुरक्षित रख लिए थे. इस घटना के दो दिन बाद नगर के रहने वाले बबलू नाम के युवक के परिजन थाने पहुंचे और बबलू के लापता होने की शिकायत की. इस दौरान पुलिस ने उसी शव के कपड़े उन्हें दिखाए तो बबलू के परिजन ने कहा कि ये कपड़े उसी के हैं. इसके बाद बबलू की हत्या का पता चला.
इसे भी पढ़ें – नींद की गोली देकर लुटेरी दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार, उड़ाए लाखों के माल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस यह पता करने में जुट गई कि आखिर युवक की हत्या किस वजह से और किसने की. पुलिस ने सर्विलांस पर नंबरों से जांच की. इसके बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस के अनुसार, बबलू का ज्योति नाम की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बबलू राजस्थान में रह रहा था. वह महिला से मिलने आता रहता था. बबलू ज्योति से शादी के दबाव डालने लगा था. ज्योति इस बात से परेशान हो गई तो उसने अपने पति और देवर को पूरी जानकारी दी. इसके बाद ज्योति ने बबलू को राजस्थान से बुलाया. इसके बाद ज्योति के पति बॉबी और देवर राजकुमार ने मिलकर बबलू की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर सड़क के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक