Jharkhand: झारखंड के चतरा (Chatra) में एक दर्दनाक घटना में जुड़वा बच्चों समेत महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. अपने तीन महीने के जुड़वा बच्चों के साथ महिला चारपाई में घर के आंगन में सो रही थी. तभी चारपाई के नीचे जली अंगीठी से आग लग गई, जिसमें तीनों बुरी तरह से जल गए. आग में झुलसने से तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों ने कहा कि अंगीठी में जल रही आग के चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है.

नागपुर हिंसा में घायल युवक की मौत, ICU में भर्ती इरफान अंसारी ने तोड़ा दम, 5 दिन बाद भी 9 इलाकों में कर्फ्यू

चतरा जिले के अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव में एक महिला की उसके 3 महीने के दुधमुंहा जुड़वा बच्चों के साथ जिंदा जलकर मौत हो गई. तीनों आग में बुरी तरह से झुलस गए थे. तीनों शवों की हालत बेहद खराब थी.

एलन मस्क की मां बनकर X पर की दोस्ती, फिर रिटायर्ड कैप्टन से ठगे 72 लाख, FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार करिहारा गांव के रहने वाले दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी अपने दो दुधमुंहा जुड़वा बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी. महिला शिवी देवी के ससुराल वालों ने बताया कि मृतका अपने दोनों जुड़वा बच्चों के साथ चारपाई पर सोई हुई थी. चारपाई के नीचे अंगीठी जल रही थी. उसी अंगीठी की वजह से चारपाई में आग लगी और इसी की चपेट में आकर महिला और उसके बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

BJP नेता के बिगड़े बोल, प्रदर्शनकारी महिलाओं को दी धमकी, कहा- …तुम्हारा गला घोंट दूंगा

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. वहीं भुसिया गांव की रहने वाली मृतका शिवी देवी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनके परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

‘परिसीमन’ पर तमिलनाडु में सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस समेत 58 दल के नेता हुए शामिल, CM स्टालिन बोले- हम इसके खिलाफ नहीं…

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला शिवी देवी की करिहारा गांव के रहने वाले दिलीप यादव के साथ 4 साल पहले शादी हुई थी. उनके पति दिलीप यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. 3 महीने पहले ही मृतका ने जुड़वां बच्चों को गांव में ही जन्म दिया था. मृतका के मायके वालों को शक है कि घरेलू कलह की वजह महिला के ससुराल वालों ने साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना के महिला और बच्चों की हत्या की गई या फिर यह महज एक हादसा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m