बुलंदशहर. कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हो गई है. ये घटना मुरसाना के पास की है. जहां तेज रफ्तार मिनी लोडर और अनूपशहर की ओर से आ रहे टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें टेंपो में सवार बदायूं की रहने वाली एक महिला और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई.

घटना गुरुवार की बताई जा रही है. जहां पर हादसे के बाद देर रात परिजन पोसटमार्टम हाउस पहुंचे और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक बदायूं के थाना जरीफनगर के थानपुर गांव की रहने वाली 26 वर्षीय गीता और उनका एक साल के बेटे प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार ने बुझा दिए दो घर के चिराग : मोड़ में खो दिया कंट्रोल, फिसलकर गड्ढे में जा गिरी बाइक, मौके पर दो युवकों की मौत

इधर पुलिस ने मिनी लोडर चालक प्रेमपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. चालक नशे की हालत में था, उसका मेडिकल कराया गया है. हालांकि इस मामले में देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई है.