नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला को 33 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि महिला 25 फरवरी को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. संदेह के आधार पर उसे रोका गया और उसके सामान की जांच की गई. सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि सामान और महिला की तलाशी लेने पर 905 ग्राम वजन का भूरा पाउडर बरामद हुआ, जिसे उसने पहने हुए अंडरगारमेंट और जींस के अंदर छिपाया था.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 20 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार

 

ब्राउन पाउडर से 724.5 ग्राम वजन का सोना बरामद

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि पाउडर से 724.5 ग्राम वजन का सोना बरामद किया गया, बरामद सोने की कीमत 33,11,403 रुपए है. अधिकारी ने कहा कि बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

होटल के कमरे में मिली युवती की संदिग्ध हालत में लाश, परिवार को बॉयफ्रेंड पर शक, आरोपी की तलाश जारी

 

एक अन्य मामले में IGI एयरपोर्ट से 20 लाख से अधिक मूल्य की तस्करी करते आरोपी हुआ गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक भारतीय नागरिक को 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय यात्री 25 फरवरी को शारजाह से IGI एयरपोर्ट पहुंचा था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 पर रोका. अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी की परत वाले गोल कड़ा के रूप में सोने का सामान और कुल वजन 455 ग्राम और कुल मूल्य 20 लाख 79 हजार 625 रुपये के सिक्के बरामद किए गए.