मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। कोर्ट परिसर में उसके पति सहित वकीलों ने पिटाई कर दी। बताया गया कि पति के तलाक देने के नोटिस के मामले में महिला न्यायालय पहुंची थी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला शहर के देहात थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति के तलाक देने की नोटिस के मामले में टीकमगढ़ जिला न्यायालय पहुंची थी। जहां किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। कोर्ट परिसर में महिला को उसके पति और वकीलों ने जमकर पीटा। इस दौरान जमकर गाली गलौज भी की।

ये भी पढ़ें: MP Transfer Breaking: 26 IAS-21 IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के कलेक्टर-एसपी भी बदले गए, देखिए पूरी सूची

वहां मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने पति सहित तीन वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में चार वेदर सिस्टम एक्टिव, ग्वालियर, रीवा समेत 5 संभागों में भारी बारिश के आसार, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m