धर्मेद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradip mishra) के कुबेरेश्वर धाम (kubreshwar dham) में महिला के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला कथा वाचक के भांजे और समिति के सदस्यों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।
दरसअल नीमच जिले के मनासा के ग्राम घाटपीपलिया की रहने वाली 35 वर्षीय इंदिरा मालवीय ने मारपीट का यह आरोप लगाया है। इंदिरा ने बताया कि सोमवार को वह कुबेरेश्वर धाम पहुंची थी। जहां प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला और समिति के अन्य सदस्यों ने एक कमरे में ले जाकर मारपीट की। महिला ने यह भी बताया कि घटना के बाद आरोपियों को पुलिस से बचाने खाते में उसके परिजनों से 50 हजार रुपए डलवाये है।
इस पूरे मामले को लेकर मंडी थाना प्रभारी हरिनारायण परमार ने बताया कि कुछ महिलाओं का कहना है इस महिला ने हमारी चेन छीनी थी। अभी इस मामले में जांच कर रहे हैं। मामले में दोनों पक्षों की महिलाओं का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रुद्राक्ष महोत्सव में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की मौत
सीहोर कुकड़ेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। सीहोर कुकड़ेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई है। वे इंदौर शहर के खजराना थाने में पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी कुकड़ेश्वर धाम सीहोर में लगाई गई थी।
Read More: MP Breaking: DGP सुधीर सक्सेना को स्थायी नियुक्ति के लिए मिली हरी झंडी, आदेश जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक