बीडी शर्मा, दमोह। दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। दमोह कलेक्टोरेट में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला पति की रिहाई की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची थी। इस दौरान महिला ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंची थी। महिला इस दौरान ज्वलनशील पदार्थ उडे़लकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया और ज्वलनशील पदार्थ को छिना। आत्मदाह करने वाली महिला का नाम यशोदा रैकवार है इस दौरान जमकर ड्रामा चला। 

इसे भी पढ़ेः डीएसपी साहब की लूंगी खोल मारपीटः पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की धूल BMW कार पर गिरने से हुए नाराज, गुस्से में की ताबड़तोड़ पिटाई, देखिए VIDEO

दरअसल महिला यशोदा रैकवार के पति मंगल रैकवार को पुलिस ने अवैध कब्जा करने पर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने युवक को पांच दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। पति को छोड़ने और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंची। मांझी रैकवार समाज के दर्जनों लोगों के साथ महिला ज्ञापन सौंपने पहुंची थी। इस दौरान अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद महिला भड़क गई और कलेक्टोरेट में ही आत्मदाह का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ेः किसानों का चक्का जामः खाद की कमी को लेकर जयपुर-जबलपुर हाईवे पर किया प्रदर्शन, घंटों लगा रहा जाम

पुलिस ने महिला के हाथ से तुरंत ज्वलनशील पदार्थ को छिना। इस दौरान जमकर हंगामा और ड्रामा चला। फिलहाल महिला कलेक्टोरेट में धरने पर बैठी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ेः हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में लूटः कार से आ रहे व्यवसायी को बदमाशों ने बाइक से मारी टक्कर, व्यापारी उतरा तो पत्थर से हमला कर लूट लिए रुपए और सोने की चेन-अंगूठी, गंभीर रूप से घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus