समस्तीपुर। जिले में शनिवार को एक महिला ने न्याय न मिलने से आहत होकर एसपी कार्यालय के बरामदे में खुद की कलाई की नस काट ली। घायल महिला की पहचान नवादा निवासी अमृता कुमारी के रूप में हुई है। महिला ने खुद को दलसिंहसराय उपकारा के सहायक जेल अधीक्षक आदित्य कुमार की पत्नी बताती हैं। महिला पुलिस ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी कलाई में टांके लगाए गए और उपचार जारी है।
तीन दिनों से न्याय की गुहार
अमृता पिछले तीन दिनों से एसपी अरविंद प्रताप सिंह के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंच रही थीं। रात में उन्हें वन स्टेप गृह में ठहराया जा रहा था। शनिवार को भी वह अपने दो बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं, मगर मुलाकात न हो पाने से निराश होकर उन्होंने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली।
सहायक जेलर पर गंभीर आरोप
अमृता का कहना है कि 2022 में गया के विष्णुपद मंदिर में उनकी शादी आदित्य कुमार से हुई थी और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। लेकिन आदित्य के समस्तीपुर स्थानांतरण के बाद उनका रवैया अचानक बदल गया। अमृता आरोप लगाती हैं कि अब आदित्य उन्हें पत्नी मानने से इंकार कर रहे हैं। वह बताती हैं कि दो दिनों से वे सहायक जेलर के सरकारी आवास में रह रही थीं, लेकिन 1 दिसंबर को उनके ससुर दिलीप सिंह ने पुलिस बुलाकर मारपीट कर उन्हें बाहर निकाल दिया।
मामला दर्ज, जांच जारी
दलसिंहसराय थानाध्यक्ष इरशाद अहमद ने बताया कि अमृता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


