मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवती को पीट-पीटकर मार डाला। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया कोठी गांव की है। परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक द्वारा घर में घुसकर मृतिका के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। बड़ी बहन को इसकी जानकारी मिली तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार के सभी लोग इकट्ठा हो गए जिससे आरोपी फरार हो गया।
मृतिका के परिजन आरोपी के घर इसकी शिकायत करने पहुंचे लेकिन आरोपी के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में युवती को गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतिका के परिजनों की शिकायत पर देवरिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।