सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतिहारी में एक कट्ठे ज़मीन को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ महिला की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान 75 वर्षीय केसरी देवी के रूप में हुई है. मामला पताही थाना क्षेत्र के बखरी गांव की है.

बेटे को पिटता देख बचाने आई थी मां

घटना के संबंध में मृतका कि बहू ने बताया कि, राम एकवाल साह और जगरनाथ साह के बीच एक कट्ठे ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवादित जमीन पर पेड़ लगा था, उसी पेड़ के टहनी का कटाई करने जगरनाथ साह गया था, जैसे ही इस बात की जानकारी राम एकवाल साह को लगी. वह अपने सहयोगियों के साथ जाकर जगरनाथ साह के साथ मारपीट करने लगा. बेटा को पिटता देख बूढी मां बचाने आ गई. इसी दौरान हमलावरों ने वृद्ध महिला पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- ‘नेहरू के जमाने में चलता था राजतंत्र’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- आज मोदी के जमाने में…

घायल जगरनाथ का चल रहा इलाज

वहीं, मारपीट में जगरनाथ साह का सर फट गया. आनन फ़ानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

घटना को लेकर पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि, ज़मीनी विवाद में एक अधेड़ की मारपीट के दौरान मौत हो गई. आवेदन मिलने के बाद आगे कि कार्रवाई की जाएगी. दोनों के बीच एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बेगूसराय में गूंगी लड़की के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने मां को इशारों में बताई घटना