आजमगढ़. आज भी अज्ञानता की वजह से कई लोग सांप काटने पर तांत्रिक के पास जाकर झांड़-फूंक करवाते है. गांव हो या शहर सभी जगहों पर अंधविश्वास कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अंधविश्वास के चक्कर में कई व्यक्ति जिंदगी से हाथ धो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के आजमगढ़ से सामने आया है. यहां एक महिला की मौत सांप काटने की वजह से हो गई थी, लेकिन तांत्रिक का जिंदा करने का दावा करने पर झांड़-फूंक का सिलसिला कई घंटों तक चलता रहा.
मुबारकपुर थाना अंतर्गत आवाम गांव में रहने वाली एक महिला को सांप ने डंस लिया था. परिजन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिर परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर गांव पहुंचे. गांव की रहने वाली एक तांत्रिक महिला भी वहां आई और मृत महिला को फिर से जिंदा करने का दावा करने लगी. मृतका के परिजनों ने विश्वास उसे तांत्रिक क्रिया करने की इजाजत दे दी.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : तांत्रिक के कहने पर महिला ने दी 4 साल के सौतेले बेटे की बलि, नाली में पड़ा मिला शव, घटनास्थल में मिली पूजन सामग्री
तांत्रिक महिला ने घंटों बैठकर कई तांत्रिक क्रियाएं कीं और मौके पर गांववालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. काफी देर तक जब मृतक महिला के शरीर पर कोई हलचल नहीं हुई तो मौके पर मौजूद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लाश के साथ तांत्रिक क्रिया कर रही महिला को हटाया. मृतक महिला के परिजनों को जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने को कहा. साथ ही गांववालों को ऐसे अंधविश्वास से दूर रहने की हिदायत दी. इस पर तांत्रिक महिला गुस्सा गई और पुलिस के साथ बदसलूकी कर गालियां देने लगी. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और थाने ले गई.
इसे भी पढ़ें – इस जिद पर अड़ी रही बीवी, पति ने बहुत मनाया, नहीं मानी तो खुद का काट डाला प्राइवेट पार्ट
इस तांत्रिक क्रिया को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला तो जिंदा नहीं हुई, लेकिन समय पर पहुंचकर पुलिस ने अंधविश्वास के इस खेल को बंद करवा दिया. साथ ही तांत्रिक महिला को पकड़ा और मृतक महिला के परिजनों को अंतिम संस्कार करने को निर्देश दिए. पुलिस ने ग्रामीणों को इस तरह के अंधविश्वास से दूर रहने की समझाइश भी दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक