हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां महिला नाले में बही गई। हादसे की सूचना के बाद महिला की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Read More: आजादी के अमृत महोत्सवः “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत निकाला पैदल मार्च, पुलिस ने तिरंगा फहराने और लगाने का दिया संदेश

जानकारी के अनुसार घटना इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। महिला दुर्गा जायसवाल पति प्रदीप उम्र 26 साल अपने घर के दूसरी मंजिल से कचरा फेंक रही थी इसी दौरान वह नाले में गिर गई। बताया जाता है उसके घर के पीछे नाला है और बारिश के कारण नाला लबालब भरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद है। महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के विशाल नगर की है।

एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बना वहशीः युवती ने प्यार करने से इंकार किया तो गले को चाकू से रेत डाला, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, अब परिवार को मारने की दे रहा धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus