रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी योजनाओं की ग्रामीणों के बीच लोकप्रियता का यह आलम है कि एक महिला ने कर्ज माफी से बचे पैसे और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से खेती के लिए जमीन खरीदी. उन्होंने उसका नामकरण ’मुख्यमंत्री बाहरा’ याने ’मुख्यमंत्री खेत’ कर दिया. मुख्यमंत्री ने आज बिलाईगढ़ में प्रेसवार्ता में इस वाकये का जिक्र किया.

मुख्यमंत्री ने बताया कि भेंट-मुलाकात के दौरान सरसींवा में ग्रामीण महिला चेतन बाई ने बताया था कि कर्ज माफी से मिले लाभ और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले पैसों से 32 डिसमिल जमीन ली हूं, जिसका नाम मैने मुख्यमंत्री बाहरा (खेत) रखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

गौरतलब है कि मंगलवार को बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सरसींवा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में चेतन बाई महिलांग ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह सरकार छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की चिंता करती है. आज तक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जिसने सभी का ध्यान रखा है. चेतन बाई ने बताया कि उनका 01 लाख 56 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ है, पैसे बचे हैं और अतिरिक्त आय भी हुई है. उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 03 लाख 42 हजार की राशि मिली है. बचत के पैसे और इस राशि से 32 डिसमिल जमीन खरीदी है, जिसका नाम मैंने ’’मुख्यमंत्री बाहरा’’ (खेत) रखा है.

उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अच्छा लगता है जब लोग बताते हैं कि हमने इस योजना का लाभ लेकर यह उपलब्धि हासिल की. कोई मोटरसाइकिल खरीद रहा है, तो कोई कार, कोई घर बनवा रहा है तो कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए योजनाओं से मिले पैसे का उपयोग कर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेतन बाई की बात सुनकर उन्हें बधाई दी और भेंट-मुलाकात में संवाद करने आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री को विदा करने हेलीपैड पर पहुंचे थे स्कूली बच्चे भी

बिलाईगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात वापस लौट रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विदा करने स्कूली बच्चे भी पवनी हेलीपैड पहुंचे. मुख्यमंत्री बघेल जब हेलीपैड पहुंचे तो बच्चों ने उन्हें कका – कका की आवाज दी, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बच्चों के पास उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने प्राइमरी और हाई स्कूल के बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा और मन लगाकर पढ़ाई करने की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें – Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…

दो साल से स्कूल में लटक रहा ताला : एक किमी दूर पैदल पढ़ने जा रहे बच्चे, हादसे का रहता है खतरा, जानिए अफसरों ने क्या कहा…

CG में शीतकालीन अवकाश की घोषणा : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल…

CG में हाईकोर्ट का आदेश : वर्तमान आरक्षण नीति से होगी बीएड-डीएड, बीएससी एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर की काउंसिलिंग

एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा