कुंदन कुमार/पटना: पटना के फुलवारी थाने अंतर्गत परसा बाजार पुनपुन बांध रेलवे फाटक के पास एक ट्रांसफर में जोरदार धमाका हुआ और वहां से गुजर रही एक ही परिवार की 3 महिलाएं इससे बुरी तरह झुलस गई, जिसमें एक महिला यसोदा देवी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई, उसकी बेटी सरिता देवी गंभीर रूप से झुलसी हुई है, जो अभी भी पीएमसीएच में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. वहीं, सरिता की 10 वर्ष की बेटी हिमांशी कुमारी भी जख्मी हुई है.
‘अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर फटा’
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ट्रांसफार्मर से धुआं निकला और तेज धमाके के साथ फट गया और उसमें आग लग गई. यह ट्रांसफार्मर बहुत पुराना बताया जाता है. विभाग का कहना है कि अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर फटा है. ट्रांसफार्मर फटने के मामले को बिजली विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जिनकी लापरवाही से ऐसा हुआ है. जांच के बाद विभाग उस पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: डीडीयू रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान, पकड़े गए 1600 बेटिकट यात्री
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें