धमतरी। जिले में एक महिला की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के वक्त वह घर के अंदर कमरे में सो रही थी. इसी दौरान अचानक आग लग गई, तो उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, फिर उसकी लाश मिली है.
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सुरुज बाई सिन्हा(75) शहर के बठेना वार्ड में एक खपड़े वाले घर में अकेले रहती थी. उसके पति की मौत हो चुकी है, जबकि बेटा पास में ही किसी मकान में रहता है.
रोज की तरह रविवार दोपहर को भी वह घर में खाना खाने के बाद सो रही थी. उसी दौरान दोपहर के वक्त ये हादसा हो गया. बताया गया कि जब घर से काफीे तेज धुआं उठने लगा, तब आस-पास के लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को और दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया.
काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मगर महिला की जान जा चुकी थी. पूरा घर भी जल चुका था. अब शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि घर में आग कैसे लगी थी.