संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. ब्लॉक के पुटूपारा में एक महिला की संदेहास्पद मौत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप परिजनों ने लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि घटना के दिन पति गणेशराम यादव ने अपने घर वालों की मौजूदगी में पत्नी की बेरहमी से मारपीट की थी, इस दौरान पत्नी के बेहोश होते ही उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट की ये घटना 14 अप्रैल की है. मृतका के परिजनों ने लोरमी थाने में शिकायत की है कि बेटी के आग से जलने की घटना के दो दिनों तक ससुराल वालों ने हमको किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी. ससुराल पक्ष ने मिट्टी तेल डालकर हमारी बेटी की हत्या की है. मृतका के परिजनों ने जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि घटना के दिन आग लगते ही मृतका को लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया था. जहां चार दिनों बाद 18 अप्रैल को इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

परिजनों ने लोरमी पुलिस थाना पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. 18 अप्रैल को मौत होने के बाद मामले की शिकायत को लेकर कई बार थाने गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थानेदार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही शिकायत लेने की बात कही. जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस ने मौत के दस दिन बाद  27 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की. आज 29 अप्रैल है, किसी से पूछताछ तक नहीं की गई.

डायरी बिलासपुर में है- थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में लोरमी थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर ने कहा कि डायरी बिलासपुर में है. डायरी आने के बाद संपूर्ण जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.