मिथलेश गुप्ता, जशपुर। सर्पदंश का शिकार महिला को महिला ने तीन किलोमीटर तक पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीण पक्की सड़क नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : रहस्यमयी चुप्पी…महिला आईएएस कहां?… काला अध्याय…नौकरशाही के तीन वाद….रेत से तेल…सिंडिकेट…- आशीष तिवारी
यह झकझोर देने वाला वाकया बगीचा विकासखंड के मरंगी ग्राम पंचायत के चुरीलकोना का है. जहां महिला को सांप ने डस लिया था. लेकिन गांव से कोई पक्का रास्ता नहीं होने की वजह से परिवार की महिला सदस्य ने पीड़ित महिला को पीठकर लादकर तीन किलोमीटर तक पैदल चली. सड़क पर पहुंचने के बाद निजी वाहन से महिला को अस्पताल ले जाया गया.

महिला के पति ने बताया कि सड़क के लिए सरपंच-सचिव को बोलते-बोलते थक चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है. मजबूरी ऐसी है कि पैदल ही सफल करना पड़ रहा है. यह केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र का है, जिन्हें आपात स्थिति में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
देखिए वीडियो –
लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें