विधि अग्निहोत्री, रायपुर.   शहर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने मेट्रोमोनियल साइट में फर्जी प्रोफाइल बना कर महिला से लाखों रुपयों की ठगी की. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मामला 20 दिसंबर 2017 का है जब महिला के फोन में  आरोपी का मैसेज आया और खुद को जर्मनी का निवासी बताया. इस बीच महिला और आरोपी के की बातचीत व्हाट्सएप पर होनी लगी. आरोपी ने ब्राह्मण मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को ह्मसबर्ग जर्मनी के निवासी के रूप में  रजिस्टर्ड कराया था. इसी दौरान कुछ दिन बातचीत करने के बाद आरोपी ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया और कहा कि वह शादी के संबंध में बात करने 8 जनवरी 2018 को भारत आ रहा है. 8 जनवरी को महिला के नंबर पर किसी पूजा का फोन आया और उसने खुद को इमिग्रेशन ऑफिस दिल्ली एयरपोर्ट की अधिकारी बताया. पूजा ने बताया कि कुमार सिवेस्टर के पास एक्सेस बैग हैं जिसका अतिरिक्त चार्ज पैंतिस हजार रुपये लगेगा लेकिन कुमार सिवेस्टर के पास इंडियन करेंसी नहीं है तो आपको ये पेमेंट करनी पड़ेगी.

कुमार शादी का प्रस्ताव लेकर आ रहा है ये सोच कर महिला ने उसके द्वारा दिये गए नंबर पर एन.आई.एफ.टी के माध्यम से पैंतिस हजार रूपये भेज दिये. उसी दिन कुमार ने महिला को फोन कर कहा कि उसके बैग में डॉलर करेंसी पाई गई है जिसके लिए पैनेल्टी के रूप में 1 लाख 25 हजार रूपये जमा करने हैं महिला ने भी भरोसे में आकर पहचान वालों से पैसे उधार लेकर कुमार के बताए अलग-अलग अकाउंट में पैसे भेज दिये. दूसरे दिन आरोपी ने महिला को फिर से फोन कर कहा की मनी लांड्रिग सर्टिफिकेट बनाने के लिए उसे 2 लाख 55 हजार रूपयों की आवश्यकता है बार-बार पैसे की डिमांड करने पर महिला को शक हुआ. 11 जनवरी को आरोपी ने महिला से विनती कर कहा कि उसे पुलिस वेरिफिकेशन और बैंक चार्ज के लिए 4 लाख 90 हजार रूपये की जरूरत है और रायपुर आते ही वह सारे पैसे लौटा देगा. 13 जनवरी को आरोपी ने महिला को फोन कर फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में पैसे देने के लिए 9 लाख 99 हजार 900 रूपयों की मांग की. इतनी बड़ी राशि की मांग करने पर महिला का शक गहरा गया और उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया.

इसके बाद भी बार-बार आरोपी महिला को पैसे भेजने की रिक्वेस्ट करने लगा और कहने लगा कि तुम्हे मेरी मदद करनी चाहिए, मैं तुमसे मिलने भारत आया हूं. महिला ने तंग आकर आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया. 2 फरवरी 2018 को महिला के नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को सी.बी.आई अधिकारी बताया. उसने कहा कि तुमने एक क्रिमिनल को पैसे भेजे हैं तुम पर केस दर्ज किया जाएगा लेकिन अगर 3 लाख दोगी तो मामला निपटा दिया जाएगा. उक्त व्यक्ति द्वारा बार-बार डराने धमकाने, गाली गलौज करने से महिला ने तंग आकर नंबर ब्लॉक कर दिया और कबीर थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने सघन जाँच करते पड़ताल करते हुए आरोपियों को ढूंढ़ निकाला.  इनमें से एक आरोपी गिरीश कुमार को पश्चिम बंगाल और दूसरे आरोपी अनिरूध्द वर्मा को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है.