मेरठ. मेरठ में तैनात आईआरएस अफसर प्रीता हरित ने बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली.उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ राज बब्बर ने प्रीता हरित को पार्टी में शामिल कराया. प्रीता हरित उत्तर प्रदेश के मेरठ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर प्रिंसपल कमिश्नर तैनात थीं.
प्रीता हरित का जन्म हरियाणा के पलवल में हुआ था. उन्होंने 22 साल की उम्र में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली थी. सामाजिक संगठन के जरिए दलितों को अधिकार दिलाने की मुहिम छेड़ने वाली आईआरएस प्रीता हरित हमेशा से चर्चा में रही हैं. 1987 बैच की आईआरएस प्रीता हरित ने दनकौर में दलित महिलाओं पर हुए अत्याचार की कड़ी आलोचना की थी इस मुद्दे की जांच सीबीआई से कराने की मांग में उनकी अहम भूमिका रही थी. उस समय पीड़त महिलाओं को 20-20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की गई थी.प्रीता हरित ने कांग्रेस पार्टी उस समय ज्वाइन की है, जब लोकसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान जारी है.