शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में एक महिला ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली वहीं कमरे में बंद ढाई साल के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
महिला ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला ने खुद को आग के हवाले किया उस वक्त वह अपने ढाई साल के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी।
मंदिर हसौद थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया की मंदिर हसौद तुलसी गांव निवासी शोभा धीवर उम्र 30 वर्ष ने दोपहर को अपने घर में खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। बंद कमरे में धुंआ बढ़ने से ढाई साल के बच्चे की भी मौके पर ही मौत हो गई। महिला का पति घर मे ही टेलर का काम करता है, वह कुछ काम से बाहर गया हुआ था। उसी दौरान महिला ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला दोनों के बीच किसी भी तरह का विवाद नही था, इसीलिए मौत का कारण अभी अज्ञात है। शव का मर्ग कायम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में आगे जांच की जा रही है।