रायपुर। राहुल गांधी पर गुजरात मे हुए हमले के विरोध में महिला कांग्रेसियों ने भाजपा का पुतला दहन कर विरोध जताया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की.
गौरतलब है कि गुजरात में कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंककर हमला किया गया था जिसमें एक सेक्योरिटी पर्सन घायल हो गया था और उनकी गाड़ी का शीशा टुट गया था. राहुल गांधी इसके बाद भी लोगों के बीच गए.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यूथ कांग्रेस नें कल जगह-जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था और पीएम मोदी का पुतला फूंका था.