वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ‘सिम्स’ के गायनिक वार्ड में एक महिला नर्स स्टाफ और गार्ड के साथ हाथापाई करने पर उतर आई. महिला एक प्रसूता मरीज की अटेंडर थी, जो डिस्चार्ज पेपर्स की मांग को लेकर इस कदर बेकाबू हो गई कि पहले उसने इंटर्न डॉक्टर के साथ बद्सलूकी की और फिर समझाइश देने आई नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हाथापाई करने वाली महिला एक गर्भवती महिला की अटेंडर थी. बच्चे के जन्म के बाद डिस्चार्ज की मांग को लेकर वह आज सुबह से ही मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रही थी. सीनियर नर्सों ने उसे बताया कि 2 बजे तक डिस्चार्ज पेपर बन जाएगा और फिर आपको सौंप दिया जाएगा. इस पर महिला नर्सों पर भड़क उठी. महिला ने कहा कि डिस्चार्ज पेपर 2 दिन पहले ही बन चुका है, लेकिन आप दे नहीं रहे हैं. हमें छुट्टी दीजिए. उक्त कथन के साथ ही महिला बदसलूकी पर उतर आई.

बताया जा रहा है कि इस बीच काउंटर से महिला को दूर करने आए गार्ड के साथ भी उसने हाथापाई की. इस पूरी घटना के बाद वार्ड में एड्मिट मरीजों और उनके परिजनों भय व्याप्त है. साथ ही अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने MS को लिखित पत्र देकर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

देखें घटना का वायरल वीडियो: