अजयारविंद नामदेव, शहडोल। देशभर में कोरोना को लगाम लगाने के लिये कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी तर्ज पर शहडोल मे भी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (corona vaccination campaign) चलाकर घर-घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग टीका लगवाने बजाय टीका लगवाने वाले लोगो पर हमला कर गाली-गलौच कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के धनपुरी में सामने आया है। जहाँ एक महिला वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से न केवल मना किया बल्कि हंगामा खड़ा करते हुए वैक्सीन लगाने गई टीम के साथ बदतमीजी भी की। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। लाख समझाइस के बाद भी महिला ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई।
शहडोल जिले में लंबे समय से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन टीम रोजाना घर-घर पहुंचकर लोगों को उनका डोज लगा रही है। ऐसा ही आज जिले के धनपुरी नगरपालिका में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ नगरपालिका अमला वैक्सीनेश कराने धनपुरी के वार्ड नंबर- 15 खुर्शिदा बनो के घर वैक्सीनेश करने पहुंचे। जहां पहले तो महिला ने टीम के ऊपर हमला करने की धमकी दी। जिसके बाद टीम से बदतमीजी करते हुए टीका नहीं लगवाया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। लाख समझाइस के बाद भी महिला ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा ऐतिहासिक ‘मिंटो हॉल’, सीएम शिवराज ने किया ऐलान, जानिए इस इमारत का इतिहास
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक