CRIME NEWS: एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां लाश ही अपने मौत का राज उगलेगी. महिला के परिजनों की गुहार पर महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. पुलिस ने मामले की फाइल दोबारा खोल दी है. अब जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि ये हत्या है या कुछ और.
बता दें कि, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है. जहां हत्या की आशंका जताए जाने पर महिला की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया है. जानकारी के अनुसार, शफीना बानो नाम की विवाहिता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 19 जुलाई को इलाज के दौरान शफीना की मौत हो गई थी. अगले दिन 20 जुलाई को शफीना के ससुरालियों ने शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था.
वहीं महिला के मौत के बाद उसके मायकेवालों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताई. शफीना के पिता ने आशंका जताई कि उनकी बेटी की मौत बीमारी से नहीं हुई है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि, ससुराल के लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. हमेशा घर के अंदर रखते थे, उसे बाहर जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं थी.
पिता की अर्जी के बाद कलेक्टर ने शफीना के शव को कब्र खोदकर निकालने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरसराय थाने की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र खोदकर शफीना के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. अब पुलिस और मृतक महिला के परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट से ही मौत की वजह का खुलासा होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें