शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के काटजू अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है। हॉस्पिटल के अधीक्षक समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने सात महीने बाद इन सभी पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।

दरअसल, काटजू अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मई 2024 में रीना गौर (38) नसबंदी कराने के लिए सिवनी मालवा से भोपाल आई थी। डॉक्टर उसे सर्जरी के लिए ओटी में ले गए। जैसे सर्जरी शुरू हुई रीना गौर की स्थिति बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Indore News: ड्यूटी से लौटने के बाद SI की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

मृतक के पति अविनाश गौर ने टीटी नगर थाने में सूचना दी थी। पति का आरोप है कि उसे एनेस्थिसिया ओवर डोज दिया गया। इसके बाद मृतिका के शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। टीटीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें: निकल गई हवाबाजी: सांड ने शराबी को जमीन पर ऐसा पटका कि चली गई जान, Video देख आपका भी दहल जाएगा दिल

वहीं कोर्ट के आदेश पर टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदा जैन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर केलु ग्रेवाल और अस्पताल के अधीक्षक प्रवीण सिंह समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल टीटीनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m