एक महिला नेअपनी सैलरी के पैसे ससुराल वालों को नहीं दिया तो उस पर पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने जब अपने ससुराल वालों के हाथ में सैलरी नहीं रखी तो पति ने फोन पर ऐसी बात कह दी कि पत्नी के होश उड़ गए. पीड़ित महिला का पति दुबई में नौकरी करता है और उसने अपने मां-बाप के उकसाने पर पत्नी को फोन पर ही तलाक दे डाला.
बता दें कि लखनऊ पीजीआई में कार्यरत पीड़ित महिला के ससुराल वाले उस पर तनख्वाह देने का दबाव डाल रहे थे. बहू के मना करने पर बेटे को उकसाकर फोन पर ही तलाक के लिए राजी कर लिया. घरवालों के कहने पर पति ने दुबई से ही फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे डाला. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
लखनऊ पीजीआई में कार्यरत एवं कोतवाली क्षेत्र के एकतानगर की रहने वाली महिला की शादी 7 दिसंबर 2018 को हुसैनगंज निवासी आरिफ बेग से हुई थी. आरिफ बेग दुबई में नौकरी करता है और वह शादी के कुछ महीनों बाद दुबई चला गया. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और कई बार पिटाई भी की. जब भी वह अपने पति से फोन पर ससुरालियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत करती तो वह बजाय उसकी बात सुनने के हमेशा अपने परिवार का पक्ष लेता रहा. इससे परेशान होकर महिला मायके में आकर रहने लगी.
इसे भी पढ़ें – UP News : 83 साल की महिला ने 13वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक जब वह 30 मई को वापस ससुराल पहुंची तो उसके ससुर ने उसे तलाक के कागज थमा दिए. जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति से फोन पर बात कराई. आरोप है कि फोन पर बातचीत के वक्त ही पति आरिफ ने महिला को तीन तलाक बोल दिया. यह शब्द सुन कर महिला के होश उड़ गए. महिला सीधे शिकायत लेकर थाने पहुंची.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक