woman died patna पटना। शहर के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव के लेखन टोला गांव में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान लेखन टोला गांव निवासी स्नान पासवान की 60 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है।

इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके परपहुंची है।

महिला के ऊपर खजूर का पेड़ गिर गया

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के परेव के लेखन टोला गांव में अपने घर के पास भैंस बांधने के दौरान अचानक महिला के ऊपर खजूर का पेड़ गिर गया। जिसके बाद महिला दब गई जहां इलाज के लिए उसे बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

इधर मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। घटना के बाद बिहटा पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस की सूचना दिया गया

घटना को लेकर मृतक के पुत्र शाहिदा कुमार पासवान ने बताया कि कल अचानक आंधी तूफान आया था इसी दौरान घर के बाहर भैंस बंधी हुई थी उसी को हटाकर दूसरे जगह बांधने जा रही थी इसी दौरान एक विशाल खजूर का पेड़ मां के ऊपर गिर गया जिसके बाद घायल हो गई इलाज के अस्पताल में लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय मुखिया और पुलिस की सूचना दिया गया।

मामले की जांच की जा रही

इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि परेव लेखन टोला गांव में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है फिलहाल घटना को लेकर मृतक के तरफ से लिखित शिकायत आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।