आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिला अस्पताल में शनिवार रात भारी हंगामा हो गया, जब डिलीवरी के तीन दिन बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को घेरकर मारपीट का भी प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ बुलाने पर नहीं आया
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम टीना पति प्रहलाद, निवासी पीहर चीताखेड़ा और ससुराल आचारी बताया जा रहा है। तीन दिन पूर्व टीना की ऑपरेशन से डिलीवरी में एक पुत्र हुआ था। शनिवार शाम करीब 8 बजे महिला खाना खा रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने डिलीवरी वार्ड के पास मौजूद डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को बार-बार बुलाया, लेकिन आरोप है कि काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। देर से पहुंचे स्टाफ और 4-5 डॉक्टरों ने महिला को ऑक्सीजन लगाकर उपचार शुरू किया तथा तुरंत ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
23 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर मनमोहक श्रृंगार,
ब्लड चढ़ाने के बाद बिगड़ी तबीयत
परिजनों ने दावा किया कि दिन में टीना को ब्लड चढ़ाया गया था, जिसके बाद से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, फिर भी स्टाफ ने गंभीरता नहीं दिखाई। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए और गुस्से में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने डॉ. योगेंद्र धाकड़ को चारों ओर से घेर लिया और मारपीट का प्रयास किया। परिजनों ने 2 डॉक्टरों पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया। बताया कि डिलीवरी करने के एवज में ₹8000 मांगे थे जिस पर हमने उन्हें ₹7000 दिए थे।
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद तथ्य सामने आने की बात कही है। घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पॉवर गॉशिप: पीठ पीछे नहीं सीधे मुंह पर बुराई…अफसर ने बिगाड़ दिए बने बनाए समीकरण…विधायक जी ने
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

