अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के डेहरी में एक हर्षोल्लास भरा कार्यक्रम अचानक मातम में बदल गया। RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के बेटे के जन्मदिन पर आयोजित साड़ी वितरण समारोह में गई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कार्यक्रम में भीड़ अधिक हो गई और धक्का-मुक्की के बीच महिला गिर पड़ी।
अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं
विधायक के बेटे का जन्मदिन पाली रोड स्थित बुद्ध विहार होटल में मनाया जा रहा था। इस मौके पर जरूरतमंद महिलाओं के लिए भोजन और मुफ्त साड़ियों का वितरण किया गया। मृतका की पहचान रुक्मणी देवी (60) के रूप में हुई है, जो अपने पति राजेंद्र सोनी के साथ उपहार लेने वहां पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि भीड़ में धक्का लगने के बाद वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनके नाक-मुंह से खून निकलने लगा।
रास्ते में ही उनकी मौत हो गई
घटना के बाद उन्हें तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें अनुमंडल अस्पताल डेहरी, फिर जिला अस्पताल और अंत में पटना PMCH रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका के बेटे धनजी ने बताया कि खुशी के मौके पर मां उपहार लेने गई थीं, लेकिन उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उनका आरोप है कि अगर समय रहते सही इलाज मिलता तो जान बच सकती थी।
समारोह में करीब 2000 महिलाएं मौजूद थीं
इस घटना पर विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि समारोह में करीब 2000 महिलाएं मौजूद थीं। साड़ी वितरण के दौरान रुक्मणी देवी की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत ऑटो से अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुखद रूप से उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अब परिजनों को उचित मुआवजा और मदद देने की मांग उठाई गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक