संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिले के लोरमी इलाके में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है. वहीं भारी बारिश के चलते मनियारी नदी, रहन नदी, खुड़िया बांध समेत सभी नदी नाले उफान पर हैं. कहीं लोगों के घर डूब रहे हैं तो वहीं जर्जर स्थिति वाले घर भी बारिश के चलते जमींदोज हो जा रहे हैं. इसी बीच लोरमी थाना क्षेत्र के तुलसाघाट में शुक्रवार रात कच्चे मकान की दीवार गिरने का मामला सामने आया है.
घटना के वक्त मकान में चार नाबालिक बच्चे और 55 वर्षीय महिला जुगन बाई सो रही थी. अचानक मकान की दीवार गिर गई. इस दौरान चारो नाबालिक बच्चे तो सकुशल बाहर निकल आए, लेकिन खाट में सो रही वृद्ध महिला दीवार गिरने से दब गई. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना को लेकर SDM मेनका प्रधान ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी. साथ ही 55 वर्षीय मृतिका जुगन बाई को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. मृतिका के परिजनों को शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : भालू के हमले से अधेड़ और मासूम घायल, वन विभाग ने उपचार के लिए दी तत्कालीन सहायता राशि…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक