अनूप दुबे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में महिला की मौत के बाद बवाल मच गया। परजिनों ने मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी है। परिजनों अपनी मांग को लेकर सड़क पर बैठे हुए है। सामचार के लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर ही बैठे हुए थे।

‘अपने बेटे से तेरा संबंध बनवाऊंगी’, स्टेटस लगाने पर पड़ोसियों ने की अभद्रता, महिला ने फांसी लगाकर दी जान

मामला ढीमरखेड़ा के ग्राम कटरिया का

दरअसल मामला ढीमरखेड़ा के ग्राम कटरिया का है, जहां सोशल मीडिया में स्टेटस को लेकर कल 25 वर्षीय सलमा खान को पड़ोसियों ने परेशान किया था। पड़ोसियों ने विवाद के बाद बुरे बुरे शब्दों प्रयोग कर महिला को प्रताड़ित किया था। इन्ही बातों से आहत होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी

नाराज परिजनों ने आरोपियों शिवम चौधरी और परिजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H