नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार को एक हादसा हो गया. स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है. महिला बिजली की खंभे की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. रेलवे स्टेशन के बाहर बारिश की वजह से जलभराव हो गया था. इस पानी से बचने के लिए महिला ने खंभे को पकड़ लिया और जैसे ही खंभे को पकड़ा तो उसे जोरदार करंट लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रेलवे स्टेशन परिसर में कई जगहों पर पानी भरा हुआ था. जैसे ही साक्षी ने पानी से बचने के लिए एक बिजली के खंभे को पकड़ा उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और वो करंट की चपेट में आ गईं. करंट लगने के बाद साक्षी को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई. साक्षी के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं. साक्षी भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने के लिए यहां आई थीं.

प्रीत विहार की रहने वाली थी महिला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर बिजली के खंभे की चपेट में आकर जिस महिला की मौत हुई वो प्रीत विहार की बताई जा रही है. महिला की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में की गई है. वो नई दिल्ली से भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने वाली थी. महिला के मौत की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. 

अधिकारियों की लापरवाही से गई जान

मृतक महिला साक्षी आहूजा के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि हम चंडीगढ़ जा रहे थे. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है, तब मैं पार्किंग एरिया में था. लोकेश कुमार चोपड़ा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण मेरी बेटी की जान गई है. साक्षी आहूजा अपने भाई के साथ गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली से बाहर जाने वाली थीं. जिसके लिए वो ट्रेन पकड़ने के लिए आई थी.

बारिश की वजह से भरा था पानी

आपको बता दें कि मॉनसून की पहली बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास भी कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे को पकड़ा था जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक साक्षी की बहन माध्वी चोपड़ा ने संबंधित अथॉरिटी की लापरवाही को लेकर केस दर्ज कराया है. इस मामले में क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने अपनी जांच-पड़ताल की है. क्राइम टीम ने घटनास्थल की तस्वीरें भी ली हैं. मामले में अभी जांच जारी है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है. दिल्ली, मुंबई के अलावा राजस्थान, असम समेत कुछ अन्य राज्यों में भी बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है.