शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव के मुताबिक, शाम 5 बजे के आस-पास संजय नगर निवासी महिला भगवंती धृतलहरे उम्र 45 वर्षीय तलाब से नहाकर आ रही थी. महिला ने रिंग रोड में गलत रास्ते से सड़क पार करने का प्रयास किया. इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

आस-पास के लोगों ने आक्रोशित होकर ट्रक को घेर लिया था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को समझाइश देकर वापस भेज दिया. टिकरापारा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.