कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में डिलीवरी के दौरान महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जमकर हंगामा किया। पूरा मामला माधौगंज क्षेत्र के ठाकुर नर्सिंग होम का है।
माधौगंज थाना पुलिस के मुताबिक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शुक्रवार शाम माधौगंज क्षेत्र के ठाकुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। शनिवार सुबह डिलिवरी के दौरान महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डिलिवरी करा रहे डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजनों के हंगामे पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: पंचायत चुनाव को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच में आज सुनवाई, अधिनियम में किए गए संशोधन को दी गई है चुनौती