चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक किराएदार महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की मौत को लेकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

शिवराज सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला: कहा- नेता प्रतिपक्ष देश के लिए जवाबदेह, बाहर रहते छवि को नुकसान पहुंचाना देशद्रोह जैसा अपराध है

विराट नगर में किराए से रहने वाली महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक महिला अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी, और उनका परिवार कैटरिंग के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था।

महिला की मौत के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, क्योंकि महिला के शरीर पर किसी भी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति महिला के साथ आते-जाते हुए दिखाई दिया है। इस व्यक्ति की पहचान की जा रही है, और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

आंगनबाड़ी केंद्र में निकला जहरीला सांप, सहम उठे बच्चे, मची अफरा-तफरी

इस मामले में पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m