मुंगेली। महिला सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने बीती रात अपने सरकारी आवास में साड़ी को फांसी का फंदा लगाकर झूल गईं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिला पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं.
55 वर्षीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन के आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया. एसपी अरविंद कुजूर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मौके का पूरी तरह से मुआयना के बाद जो कुछ तथ्य सामने आएंगे उसके संबंध में बताया जाएगा.
बता दें कि जबलपुर की रहने वाली कांता मार्टिन ने 24 मई 1994 को न्यायिक सेवा में शामिल हुईं थी. प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेवा करने के बाद 15 जुलाई 2019 को दंतेवाड़ा से मुंगेली में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर पदस्थ हुईं थी. जांच में जुटी पुलिस सबूतों के आधार पर इस संबंध में विस्तार से जानकारी देगी.