कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमला राजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में तैनात एक महिला डॉक्टर के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। कंपू पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नई सड़क पर रहने वाली एक महिला कमला राजा अस्पताल में भर्ती थी जिसकी डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर आकांक्षा दुबे के साथ लेबर रूम में घुसकर न सिर्फ मारपीट कर दी बल्कि उन पर महिला का गलत तरीके से इलाज करने का आरोप भी लगाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वहां के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष का डॉक्टर पर आरोप था कि उन्होंने लापरवाही तरीके से महिला का उपचार किया। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। जानकारी निरंजन शर्मा, ASP, ग्वालियर ने दी।
Read More: धार भोजशाला को लेकर बड़ी खबरः इंदौर हाईकोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे का दिया आदेश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक