प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले में शौच के लिए गई महिला का तालाब में शव मिला है। मामला सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव का है। बताया जा रहा है कि तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह 4:30 की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

घर वापस नहीं लौटी

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतका सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव निवासी अवधेश सिंह की 29 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी बताई जाती है। वहीं भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा पति ने बताया कि आज सुबह में जब शौच के लिए बाहर गई तो घर वापस नहीं लौटी। जब देर हुआ तो घर के लोग खोजबीन करने लगे इसी बीच जब तालाब की ओर गए तो देखा कि पानी में तैरती हुई महिला का शव पाया गया।

शव को बाहर निकाला

सूचना के बाद काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकल गया है। वहीं घटना की पुलिस को सूचना दिया गया। वहीं गांव में शोक की लहर एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उसकी मौत हो गई

मृतिका के पति ने बताया कि सभी महिलाएं शौच के लिए गांव के तालाब की ओर जाती हैं जहां यह भी गई हुई थी। जहां पानी छूने के दौरान गहरे पानी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। मृतिका के दो छोटे छोटे बच्चे है, जिनके पालन पोषण के लिए मृतिका के पति ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी मुआवजा देने की मांग किया है।